मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani can be seen with ranveer in the hindi remake of anniyan
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मार्च 2021 (12:39 IST)

रणवीर सिंह संग रोमांस करेंगी कियारा आडवाणी, निर्देशक शंकर की फिल्म में हुई एंट्री!

रणवीर सिंह संग रोमांस करेंगी कियारा आडवाणी, निर्देशक शंकर की फिल्म में हुई एंट्री! - kiara advani can be seen with ranveer in the hindi remake of anniyan
बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह के पास इस समय कई बेहतरीन प्रोजेक्ट मौजूद है। बीते दिनों वह एक पैन इंडिया फिल्म को लेकर चर्चा में थे। खबर आई थी कि रणवीर दक्षिण भारतीय निर्देशक शंकर के साथ 'अन्नियन' के हिन्दी रीमेक में काम करने वाले हैं।

 
अब खबर आ रही है कि रणवीर की इस फिल्म में 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आ सकती हैं। कियारा अभिनेता रणवीर के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि शंकर ने अपनी फिल्म के लिए कियारा को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट कर लिया है।
 
निर्देशक शंकर अभी साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म में व्यस्त हैं। यदि योजना के हिसाब से काम होता है तो रणवीर और शंकर एक पैन इंडिया फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। अन्य प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद शंकर इस फिल्म की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं।
 
खबरों के मुताबिक, रणवीर इस प्रोजेक्ट को लेकर निर्देशक शंकर से चेन्नई में मुलाकात कर चुके हैं। हाल में जानकारी सामने आयी थी कि शंकर 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक को लेकर रणवीर से बातचीत कर रहे हैं।
 
इस फिल्म में एक वकील को कहानी को फिल्माया गया है, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित होता है। उम्मीद है कि जल्द ही कास्टिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी सामने आएगी। शंकर काफी लंबे समय से रणवीर को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे।
 
फिल्म को आधुनिक VFX तकनीकों के माध्यम से शूट करने का प्लान किया जा रहा है। फिल्म के स्क्रिप्ट को नए सिरे से पैन इंडिया के हिसाब से ढालने की कोशिश की जा रही है। इस फिल्म से शंकर 20 साल बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करेंगे। इससे पहले अनिल कपूर अभिनीत 'नायक' का इन्होंने निर्देशन किया था। 
 
कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो में भी नजर आएंगी। वहीं रणवीर को स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' में देखा जाएगा। इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखने वाले हैं। इसके अलावा वह तख्त, जायेशभाई जोरदार और सर्कस में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं शनाया कपूर, करण जौहर ने किया डेब्यू फिल्म का ऐलान