गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. harbhajan sing will be seen in film dikkiloona and web series thirukkural
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (17:37 IST)

क्रिकेट के मैदान के बाद अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे हरभजन सिंह, साउथ फिल्म और वेब सीरीज में देंगे दिखाई

क्रिकेट के मैदान के बाद अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे हरभजन सिंह, साउथ फिल्म और वेब सीरीज में देंगे दिखाई - harbhajan sing will be seen in film dikkiloona and web series thirukkural
भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बाद अब उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह भी तमिल सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह क्रिकेट के मैदान में विकेट चटकाने के बाद मशहूर अभिनेता संतानम की फिल्म 'डिक्कीलूना' में एक्टिंग करते नजर आएंगे।

 
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में केजीआर स्टूडियोज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी गई है। 
 
इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है, जिसमें हरभजन सिंह और संतानम दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा, किंग ऑफ स्पिन, लवर ऑफ तमिल, हमारी सीएस के सिंघम, हरभजन सिंह ने डिक्कीलूना की शूटिंग शुरू कर दी है।
 
खबरों के अनुसार, डिकीलूना फिल्‍म साइंस फिक्‍शन है और संतानम इसमें तिहरी भूमिका में होंगे। वे इसमें हीरो, विलेन के साथ ही कॉमेडियन का रोल निभाएंगे। 
 
वहीं इसके अलावा हरभजन सिंह के एक वेब सीरीज में भी नजर आने की खबर है। जिसका नाम 'तिरुककरल' बताया जा रहा है। इस वेब सीरीज में भज्जी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इस वेब सीरीज को अगले साल 2 फरवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह को दे डाली यह सलाह