शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan will not wear police uniform in cop drama Radhe
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (17:10 IST)

Radhe: कॉप ड्रामा में सलमान खान नहीं पहनेंगे खाकी वर्दी, ऐसा होगा किरदार!

Radhe: कॉप ड्रामा में सलमान खान नहीं पहनेंगे खाकी वर्दी, ऐसा होगा किरदार! - Salman Khan will not wear police uniform in cop drama Radhe
सलमान खान की ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके बाद सलमान ‘राधे’ में भी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। खास बात यह है दोनों ही फिल्में प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। इसलिए एक्टर और डायरेक्टर दोंनों ही चाहते हैं कि दोनों फिल्मों के हीरो एक दूसरे से पूरी तरह से अलग दिखें।
 


सलमान और प्रभुदेवा दोनों ही राधे के लिए एक अलग तरह के कॉप लुक की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें कुछ सुझाव मिले कि फिल्म में सलमान को सिविल ड्रेस कॉप बनना चाहिए। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “हां, शायद वे ‘राधे’ में खाकी वर्दी का इस्तेमाल न करें। यह सलमान के लिए एक बड़ा चेंज हो सकता है। कुछ कॉस्मेटिक चेंज भी करना होगा। खाकी वर्दी का इस्तेमाल न करना एक अच्छा ऑप्शन होगा।”
 


इसके अलाव ‘राधे’ में सलमान के कॉप किरदार को हंसी-मजाक से भी दूर रखा जाएगा। फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, “‘दबंग’ का चुलबुल पांडे काफी मजाकिया है। जबकि ‘राधे’ में सलमान का किरदार काफी गंभीर होगा।”
 

बता दें ‘राधे’ में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे। कुछ हफ्ते पहले तमिल एक्टर भारत भी फिल्म से जुड़े हैं। ये फिल्म ईद 2020 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट के मैदान के बाद अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे हरभजन सिंह, साउथ फिल्म और वेब सीरीज में देंगे दिखाई