मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. citizenship amendment ac rj roshan abbas asks shahrukh khan say something jamia protest he is from university
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (15:14 IST)

नागरिकता संशोधन कानून पर शाहरुख खान ने साधी चुप्पी तो रोशन अब्बास बोले- आप भी तो जामिया से हों...

नागरिकता संशोधन कानून पर शाहरुख खान ने साधी चुप्पी तो रोशन अब्बास बोले- आप भी तो जामिया से हों... - citizenship amendment ac rj roshan abbas asks shahrukh khan say something jamia protest he is from university
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा भी कई दिनों से इसके विरोध में प्रदर्शन जारी हैं। जामिया के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई का कई बॉलीवुड कलाकारों ने विरोध किया है।


कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने तरीके से इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख खान ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन अब वह भी चर्चा में आ गए हैं।
 
आरजे और एक्टर रोशन अब्‍बास ने जामिया में विरोध प्रदर्शन और सीएए पर शाहरुख की चुप्‍पी पर सवाल उठाए हैं। रोशन अब्‍बास ने ट्विटर का सहारा लिया और शाहरुख से सवाल किए। अब्‍बास ने शाहरुख को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'कुछ कहिए, आप भी तो जामिया से हैं। किसने आपको शांत रहने के लिए मजबूर किया।' 
 
शाहरुख खान जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं। 1985 से 1988 तक शाहरुख ने दिल्‍ली के हंसराज कॉलेज में पढ़ाई की। हंसराज कॉलेज के बाद शाहरुख ने जामिया से मास कम्‍युनिकेशन में मास्‍टर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया। हालांकि कुछ समय के बाद एक्टिंग करियर बनाने के लिए शाहरुख ने जामिया को अलविदा कह दिया था।
 
बॉलीवुड के कई कलाकारों जैसे राजकुमार राव, तापसी पन्‍नू, अलंकिृता श्रीवास्‍ताव, ऋचा चड्ढा, अनुराग कश्‍यप, अनुभव सिन्‍हा और परिणीति चोपड़ा की तरफ से देश के हालातों पर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी गई है।
ये भी पढ़ें
चाणक्य लिखना भूल गए थे : हंसा देगा आपको भी यह चुटकुला, पढ़कर तो देखें