• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. moushumi chatterjee son in law dicky says actress did not even see her daughter payal face after her death
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (16:11 IST)

डिक्की सिन्हा का खुलासा, मौसमी चटर्जी ने बेटी का चेहरा तक नहीं देखा, न अंतिम संस्कार में हुईं शामिल

डिक्की सिन्हा का खुलासा, मौसमी चटर्जी ने बेटी का चेहरा तक नहीं देखा, न अंतिम संस्कार में हुईं शामिल - moushumi chatterjee son in law dicky says actress did not even see her daughter payal face after her death
बॉलीवुड अदाकार मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का 13 दिसंबर को निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि पायल जुवेनाइल डायबिटीज से पीड़ित थीं। साल 2017 से ही उनका इलाज चल रहा था।


साल 2010 में मौसमी ने पायल की शादी बिजनेसमैन डिक्की सिन्‍हा से कराई थी। बीते साल नवंबर में मौसमी ने अपने दामाद पर बेटी का ध्‍यान नहीं रखने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने डिक्की सिन्‍हा पर केस भी कर दिया था।


अब पायल के निधन के बाद डिकी सिन्‍हा ने अपना पक्ष रखा है और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी के दामाद ने कहा, 'मुझे मेरी पत्‍नी से कोई प्रॉब्‍लम नहीं थी। मेरी पत्‍नी आखिरी सांस तक मेरे साथ थी। मुझपर लापरवाही का इलजाम लगाकर केस किया गया था वह केस भी मैंने जीत लिया था।'
 
डिक्की ने कहा कि मौसमी चटर्जी ने मेरी पत्‍नी पायल की मौत के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा। वो अंतिम संस्‍कार तक में शामिल नहीं हुईं। पायल के पिता और उसकी बहन मेघना अंतिम संस्‍कार में जरूर आए थे।

उन्‍होंने आगे कहा, ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्‍होंने पायल की बीमारी को एक मुद्दा बना दिया था। जबकि पायल की देखभाल को लेकर कुछ सेलीब्रिटीज ने मेरी प्रशंसा भी की थी। मौसमी चटर्जी की तरफ से ही लड़ाई शुरू हुई‍ थी जिसने सार्वजनिक रूप ले लिया था।

डिक्की ने बताया, पायल लगभग ढाई साल से कोमा में थी, लेकिन फिर उसकी हालात सुधरने लगी थी। हालांकि बाद में, उसकी नेफ्रो प्रणाली ने कई जटिलताओं को जन्म दिया। इस पूरी बीमारी के दौरान, उसका दो बार ऑपरेशन किया गया और एक बार मस्तिष्क की सर्जरी भी की गई थी।
 
उन्‍होंने कहा, पिछले 2 महीने से पायल अस्‍पताल में भर्ती थी, लेकिन मौसमी सिर्फ 5-5 मिनट के लिए सिर्फ 5 बार ही अस्‍पताल आईं। मेरे पास रिकॉर्डिंग है। मैंने कभी भी उन्‍हें पायल से मिलने के लिए मना नहीं किया।
 
ये भी पढ़ें
CAA Protest: भारत के गलत नक्शे पर मांगनी पड़ी माफी, लेकिन फरहान अख्तर बोले- अब भी कायम हूं अपने फैसले पर...