शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. director prabhu deva set to marry second time with her niece
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (11:06 IST)

क्या दोबारा शादी करने जा रहे प्रभु देवा? जानिए किसे कर रहे डेट

क्या दोबारा शादी करने जा रहे प्रभु देवा? जानिए किसे कर रहे डेट - director prabhu deva set to marry second time with her niece
एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वो एक बार फिर से शादी करने जा रहे है। बता दें कि 2011 में प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी लता को तलाक दे दिया था।

 
खबरों के अनुसार प्रभु देवा इन दिनों अपनी भांजी को डेट कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले है। हालांकि इस बारे में प्रभुदेवा और उनकी टीम की ओर से कुछ कहा नहीं गया है।
 
बता दें कि प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलता से शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे भी थे, लेकिन साल 2008 में बड़े बेटे की कैंसर के चलते मौत हो गई थी। 2011 में दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक्ट्रेस नयनतारा की वजह से प्रभुदेवा की शादी टूट गई थी।
 
प्रभु देवा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस समय सलमान खान की फिल्म 'राधे' का निर्देशन कर रहे हैं। इसके अलावा वह तमिल फिल्म पोन मनिकावेल और युंग मुंग सुंग और बघीरा में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'आश्रम 2' की मुश्किलें बढ़ी, बॉबी देओल और प्रकाश झा पर जौनपुर में मुकदमा दर्ज