शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun rampal summoned by ncb on 13th november
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (17:11 IST)

ड्रग्स केस : अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने भेजा समन, इस दिन होगी पूछताछ

Arjun Rampal
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को ड्रग केस में एनसीबी ने समन भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए 13 नंवबर को बुलाया गया है। वहीं, इस मामले में अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से एनसीबी लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है।

 
खबरों के मुताबिक, 9 नवंबर को अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी के दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अर्जुन और गैब्रिएला को यह जवाब देना होगा कि उनके पास ये दवाएं कहां से आई हैं और क्या इसके लिए उनके पास कोई लीगल प्रिस्क्रिप्शन है या नहीं। 
इसके अलावा उनके घर से मोबाइल फोन, लैपटॉप सीज और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अभिनेता के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है। 
 
बता दें कि कुछ समय पहले ड्रग केस में गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस को पुणे के लोनावला से गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी का दावा है कि अगिसिलाओस बॉलीवुड इंडस्ट्री में संचालित एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गहन जांच का विषय बना है। 
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की बेटी न्यासा ने बेस्टफ्रेंड संग किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल