सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dhoom 4, Tiger 3, War 2, Salman Khan, Hrithik Roshan, Shah Rukh Khan, Yash Raj Films, Bollywood, Entertainment
Written By

शाहरुख-सलमान-रितिक को लेकर हो सकती है धूम 4, टाइगर 3 और वॉर 2 की घोषणा!

धूम 4
2020 में यश राज फिल्म्स को 50 वर्ष हो जाएंगे। 1970 में इस बैनर की स्थापना हुई थी और यह भारत के बड़े और प्रतिष्ठित बैनर्स में से एक है। यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने मिल कर कई सुपरहिट फिल्में इस बैनर तले बनाईं। 
 
खबर है कि 50 वर्ष पूरे होने कई बड़ी फिल्मों की घोषणा इस बैनर तले हो सकती है। इस बात की बॉलीवुड में जोर-शोर से चर्चा है। बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स इस बैनर की फिल्में करते नजर आएंगे। 
 
सूत्रों के अनुसार अपनी लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ के अगले भागों को यह बैनर बनाने की घोषणा कर सकता है। बॉलीवुड के एक खबरची के मुताबिक सलमान खान को लेकर टाइगर सीरिज का तीसरा पार्ट बनाया जाएगा। इसके पहले दोनों भाग 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' ब्लॉकबस्टर रहे थे। 
 
धूम सीरिज़ के तीनों भाग सफल रहे हैं और शाहरुख खान को लेकर धूम 4 को बनाने की घोषणा की जा सकती है। इसी तरह इसी बैनर की पिछली रिलीज़ 'वॉर' 2019 की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म का दूसरा पार्ट रितिक रोशन को लेकर अनाउंस हो सकता है। 
 
इनके अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारों को लेकर भी कई बड़ी फिल्में बनाने की योजना हैं। हालांकि यश राज फिल्म्स की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस बात की खूब चर्चा है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन का ब्लॉग हुआ वायरल, लिखा- जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम....