सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tanushree dutta targets sony channel for making MeToo accused Anu Malik a judge of Indian Idol, also questions Neha kakkar silence over it
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2019 (18:34 IST)

अनु मलिक को जज बनाए जाने से भड़कीं तनुश्री दत्ता, जबरदस्ती किस करने वाले कंटेस्टेंट पर एक्शन नहीं लेने के लिए नेहा कक्कड़ पर भी उठाए सवाल

अनु मलिक को जज बनाए जाने से भड़कीं तनुश्री दत्ता, जबरदस्ती किस करने वाले कंटेस्टेंट पर एक्शन नहीं लेने के लिए नेहा कक्कड़ पर भी उठाए सवाल - tanushree dutta targets sony channel for making MeToo accused Anu Malik a judge of Indian Idol, also questions Neha kakkar silence over it
पिछले साल भारत में ‘MeToo’ कैंपेन की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सिंगर और कंपोजर अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ का जज बनाने पर सोनी चैनल को आड़े हाथों लिया है। इसके साथ ही, तनुश्री शो की जज और सिंगर नेहा कक्कड़ को टीवी पर एक कंटेस्‍टेंट द्वारा जबरन करने से भड़क गईं और उन्होंने नेहा द्वारा इस पर कोई एक्शन ना लेने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
हाल ही में एक इंटरव्‍यू में तनुश्री ने कहा, “मैं खड़े होकर सोना महापात्रा और ऐसे सभी लोगों के लिए तालियां बजाना चाहती हूं जो अनु मलिक के खिलाफ अपनी बात रख रहे हैं। मुझे सबसे ज्‍यादा ये बात चौंकाती हैं कि सोनी जैसा फैमिली-फ्रेंडली चैनल ऐसे आदमी को अपने शो पर जज बनने के लिए इजाजत दे रहा है, जबकि कई प्रतिष्ठित महिलाओं ने इस शख्‍स से जुड़ी आपबीती शेयर की है। क्‍या मानवीय मूल्‍यों से भी ऊपर है टीआरपी? क्‍या ऐसे लोगों को उनके काम के लिए जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए?”
 
अनु मलिक के साथ काम करने को लेकर सवाल खड़े करती हुई तनुश्री ने कहा, “नेहा के साथ खुद इस शो पर एक ऐसी घटना हुई जब एक कंटेस्‍टेंट ने उन्‍हें जबरदस्‍ती किस किया। उन्‍होंने खुद यह महसूस किया कि आखिर ऐसी किसी घटना के बाद कैसा महसूस होता है। लेकिन जैसे नेहा ने अनु मलिक के साथ जज बनने का फैसला लिया, वैसे ही इस घटना पर भी उन्‍होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”
 

पिछले एक साल तक इस पूरे मामले पर चुप रहने के बाद हाल ही में पहली बार अनु मलिक ने इस मामले पर चुप्‍पी तोड़ते हुए अपना बयान सोशल मीडिया पर जारी किया था। अनु मलिक ने सभी आरोपों को झुठलाते हुए कहा कि दो बेटियों का बाप होने के नाते मैं इस तरह के काम करने की सोच भी नहीं सकता। अनु मलिक के इस बयान पर भड़कते हुए सोना महापात्रा ने उन्हें करारा जवाब दिया था।
 
बता दें कि अनु मलिक पर सोना महापात्रा और श्‍वेता पंडित जैसी बड़ी सिंगर्स ने MeToo के आरोप लगाए थे। हाल ही में सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु मलिक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : खेसारी ने बताई ऐसी बात कि शेफाली बोली बाप रे बाप