शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. indian idol 11 audition a contestant forcefully kiss to neha kakkar video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (11:27 IST)

इंडियन आइडल के सेट पर कंटेस्टेंट ने किया नेहा कक्कड़ को जबरदस्ती किस, वीडियो वायरल

इंडियन आइडल के सेट पर कंटेस्टेंट ने किया नेहा कक्कड़ को जबरदस्ती किस, वीडियो वायरल | indian idol 11 audition a contestant forcefully kiss to neha kakkar video viral
टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को खूब पसंद किया जा रहा है। इंडियन आइडल सीजन 11 को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं जबकि आदित्य नारायण होस्ट करेंगे। इन दिनों शो के तीनों जज कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन ले रहे हैं।


इस हफ्ते शो में कुछ ऐसा होने वाला है जो हर किसी को चौंका देगा। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कंटेस्टेंट जज नेहा कक्कड़ को किस करते नजर आ रहा है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
इस वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में कई सारे कंटेस्टेंट के ऑडिशन की झलकियां हैं। ये सभी वो प्रतियोगी हैं जिनकी परफॉर्मेस से जजेस काफी खुश हुए। 
 
वीडियो के आखिरी हिस्से में एक कंटेस्टेंट खूब सारे गिफ्ट्स लेकर स्टेज पर पहुंचता है। वो एक-एक करके सारे गिफ्ट्स नेहा का देता है। गिफ्ट्स लेने के बाद नेहा उसे हग करती हैं लेकिन तभी कंटेस्टेंट उनके गाल पर किस कर लेता है।
 
शो के होस्ट उदित नारायण उसे किस करने से रोकने की कोशिश भी करते हैं। इसके बाद नेहा अपना चेहरा छिपाकर वहां से दूर चली जाती हैं। इस घटना के बाद वहां पर मौजूद सभी हैरान हो जाते हैं।
 
कंटेस्टेंट का नेहा को जबरदस्ती पकड़कर किस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद शो के दूसरे जजेस विशाल और अनु मलिक का क्या रिएक्शन होता है ये देखने वाली बात होगी। वहीं अभी नेहा का भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। 
 
ये भी पढ़ें
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में शानदार अंदाज में मनाया पहला करवा चौथ, शेयर की तस्वीरें