मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan daughter suhana khan debut film the grey part of blue release
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2019 (17:04 IST)

शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम, पहली शार्ट फिल्म हुई रिलीज

शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम, पहली शार्ट फिल्म हुई रिलीज - shahrukh khan daughter suhana khan debut film the grey part of blue release
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के एक्टिंग डेब्यू की चर्चा पिछले कुछ समय से जोरों पर थी। और अब सुहाना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख ही लिया है। उनकी पहली शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' रिलीज हो गई है।


सुहाना खान की इस शॉर्ट फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है। इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना खान की एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ भी हो रही है। सुहाना खान की पहली फिल्म का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है।
 
10 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना की ऐक्टिंग, हाव-भाव, डायलॉग डिलिवरी पर नजर डालें तो साफ है कि वह बॉलिवुड के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर चुकी हैं। सुहाना खान की पहली फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

बता दें फिल्म की कहानी एक यंग कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। दो दिन के रोड ट्रिप में यह कपल अपने रिलेशनशिप की सच्चाई को फेस करता है। अंग्रेजी भाषा में बनीं शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' को थियोडर गिमेनो ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सुहाना के अलावा रोबिन गोनेला लीड रोल में हैं। 
 
 
सुहाना खान बचपन से ही अपने पापा की तरह ही एक्टिंग करियर में नाम कमाना चाहती हैं। इसका खुलासा खुद उनके पिता शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में किया था। सुहाना खान ने इसी साल अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। लेकिन वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में रह रही हैं। सुहाना खान अपनी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल की वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं।
ये भी पढ़ें
पत्नी की 1 बात ने खत्म कर दिया सारा झगड़ा : मजा आएगा इस चुटकुले को पढ़कर