Bigg Boss 13 : अरहान खान ने किया रश्मि देसाई के लिए प्यार का इजहार, बोले- घर में जाकर करना चाहता हूं प्रपोज
बिग बॉस में रोजाना नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। हर हफ्ते बिग बॉस के दर्शकों की धड़कनें तेज हो जाती हैं, इसकी बड़ी वजह एक सदस्य का घर से बेघर होना है। इस हफ्ते भी घर से एक कंटेस्टेंट बेघर हुआ है, जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी।
बिग बॉस के घर से इस हफ्ते एलिमिनेट होने वाले सदस्य का नाम है अरहान खान। अरहान के बिग बॉस के घर से बेघर होने पर रश्मि देसाई नेशनल टेलीविजन पर फूट फूट कर रोईं। अरहान, रश्मि देसाई के बहुत अच्छे दोस्त हैं, जबकि ये भी कयास लगाए जाते हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
अब अरहान खान ने बिग बॉस के घर से बाहर आकर अपने शो के अनुभव और रश्मि देसाई के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान अरहान ने रश्मि के लिए अपनी फिलिंग्स कुबूल की है।
अरहान खान ने कहा कि बिग बॉस के घर में आने से पहले वह और रश्मि देसाई बेस्ट फ्रेंड थे। पर बिग बॉस में जाने के बाद रश्मि देसाई के प्रति उनकी भावनाएं बदलने लगीं। बिग बॉस के घर में मैंने रश्मि के प्रति आकर्षण महसूस किया।
अरहान खान ने यह भी कहा कि रश्मि की तरफ से जो जेस्चर था, वह भी चेंज होने वाली था। लेकिन, दुर्भाग्य से ऐसा हो न सका। रश्मि भी काफी शॉक्ड थीं और जब मैं बिग बॉस से बाहर आया तो वह बहुत रोईं।
अरहान खान ने कहा कि वह रश्मि देसाई के लिए प्यार महसूस कर रहे हैं। अगर मैं ज्यादा समय बिग बॉस के घर दिन रहता तो दर्शकों को हमारे बारे में काफी नई चीजें जानने को मिलती। मैं दोबारा बिग बॉस के घर में जाना चाहता हूं। ऐसे में अगर मेकर्स ने दोबारा मौका दिया तो मैं घर में दोबारा जा कर रश्मि देसाई से अपने प्यार का इजहार करना चाहता हूं।
अरहान खान के इस बयान से साफ है कि, वह रश्मि देसाई के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि, मेकर्स अरहान खान को दोबरा घर में जाने का मौका देंगे या फिर नहीं।