शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepshikha nagpal divorced with husband keshav arora
Written By

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने दूसरे पति केशव से रिश्ता तोड़ा

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने दूसरे पति केशव से रिश्ता तोड़ा - deepshikha nagpal divorced with husband keshav arora
टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दीपशिखा अपने पति केशव अरोड़ा से अलग हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से झगड़ा हो रहा हैं जिसके बाद दीपशिखा अपने पति से अलग हो गई। दोनों के बीच तीन साल पहले भी बड़ा विवाद हुआ था लेकिन तब मामला ठीक हो गया था।
 
दी‍पशिखा और केशव की शादी साल 2012 में हुई थी। दीपशिखा की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्‍होंने अभिनेता जीत उपेंद्र से शादी की थी लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया था। जीत उपेंद्र से दीपशिखा के दो बच्‍चे हैं जो अभिनेत्री के साथ ही रहते हैं। फिलहाल दी‍पशिखा दोनों बच्‍चों की परवरिश अकेली ही कर रही हैं।
 
साल 2016 में दीपशिखा और केशव के बीच रिश्तों में खटास आ गईं थी और मामला इतना बढ़ गया था कि दीपशिखा ने केशव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दीपशिखा ने केशव के खिलाफ एफआईआऱ लिखवाते हुए कहा था कि केशव उन्हें और उनके बच्चों को मार भी सकता है। ऐसे में उन्हें डर है कि वो कहीं कुछ कर ना दे। 
 
दीपशिखा के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पहले ही केशव से अलग होने का फैसला किया। दीपिका इस वक्त जयपुर में सीरियल अर्धांगिनी की शूटिंग कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर दीपशिखा ने कहा कि, अब हम दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। वो अपनी जिंदगी जी रहा है और मैं अपनी। मैं अब सिर्फ अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करना चाहती हूं। 
ये भी पढ़ें
कमाल का है यह जोक : एक घंटे से बोल रही हूं 5 मिनट में आती हूं