मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. umang 2019 if shahrukh khan will play police officer role then ranbir kapoor play constable role
Written By

अगर शाहरुख खान पुलिस ऑफिसर बने तो रणबीर सिंह निभाएंगे कॉन्स्टेबल का किरदार!

Ranbir Kapoor
मुंबई पुलिस के सम्मान ने 27 जनवरी को उमंग अवॉर्ड का आयोजन किया गया। इस समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के कई सिलेब्स शामिल हुए। यहां सितारों ने जमकर मस्ती की और शानदार परफॉर्म भी किया। इस दौरान स्टेज पर रणबीर कपूर और शाहरुख खान ने डांस किया। इसी दौरान स्टेज पर पहुंचे शाहरुख और रणबीर दोनों ने बताया कि इतने साल के करियर में उन्होंने अब तक कौन सा किरदार नहीं निभाया है। 
 
स्टेज पर रणबीर ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा- बीच में मेरी कुछ फिल्में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं। एक दिन वे कहीं जा रहे थे जब एक ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और आधे घंटे लैक्चर दिया कि उन्हें कैसे रोल करने चाहिए। 
 
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने उनसे कहा कि उन्हें पुलिस वाली वर्दी में फिल्में करनी चाहिए। रणबीर ने कहा कि उन्हें पिछले 10 सालों में कोई कॉप फिल्म नहीं मिली हैं। इसी बीच शाहरुख बोले कि मुझे तो पिछले 25 सालों में कोई भी कॉप फिल्म नहीं करने को मिली है। 
 
शाहरुख ने कहा कि पहले मैं एक कॉप फिल्म में काम करूंगा उसके बाद तुम करना। रणबीर ने इस पर कहा कि जिस फिल्म में शाहरुख पुलिस ऑफिसर का रोल करेंगे उस फिल्म में मैं एक कॉन्स्टेबल का रोल प्ले कर लूंगा। इस पर शाहरुख ने कहा कि अब ये प्रॉमिस हो गया है कि जैसे ही मुझे कोई बड़ा रोल मिलेगा, मेरा असिस्टेंट का रोल रणबीर करेगा।
 
इस अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ काफी स्टाइलिश एंट्री मारी। इसके अलावा सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, कैटरीना कैफ और रणवीर सिंह भी शो पर नजर आए।
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : हॉकी के जादूगर