सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan daughter suhana khan
Written By

शाहरुख की बेटी सुहाना खान का दोस्तों संग चिल-आउट, दिखा ग्लैमरस अंदाज

शाहरुख की बेटी सुहाना खान का दोस्तों संग चिल-आउट, दिखा ग्लैमरस अंदाज - shahrukh khan daughter suhana khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। फिल्मों में आने से पहले ही सुहाना खान की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। सुहाना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं।
 
सुहाना खान एक एक्ट्रेस बनना चाहती है। फिलहाल वो अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं और कॉलेज में ही एक्टिंग करने के मौकों को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सुहाना की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपनी विदेशी दोस्तों के साथ चिल-आउट करती हुईं नजर आ रही है। 
 
डार्क ग्रीन कलर की ड्रेस में सुहाना काफी ग्लैमरस लग रही है। अपनी गर्ल गैंग के साथ सुहाना का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हाल ही में सुहाना ने अपने कॉलेज में एक प्ले किया था जिसमें उन्होंने जूलियट का रोल निभाया था। इस रोल में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। उस वक्त शाहरुख खान भी सुहाना की एक्टिंग देखने के लिए वहीं मौजूद थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तारीफ भी की थी। 
 
शाहरुख खान ने अपने बच्चो सुहाना और आर्यन को अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से मना किया है। क्योंकि वो चाहते हैं कि पहले उनके बच्चे पढ़ाई पूरी कर लें। शाहरुख का मानना है कि एक्टिंग की पढ़ाई पूरी किए बिना एक अच्छा एक्टर नहीं बना जा सकता है। 
 
शाहरुख के बेटे आर्यन जहां अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं वहीं सुहाना भी लंदन में एक्टिंग और फिल्म से जुड़ी पढ़ाई कर रही हैं। सुहाना अक्सर अपने कॉलेज के प्रोजेक्ट के तहत एक्टिंग करते हुए नजर आ जाती है । 
 
सुहाना को जहां अभिनय में रूचि हैं वहीं शाहरुख के बेटे आर्यन खान को फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी है। और वे पर्दे के पीछे रहकर अपने प्रतिभा कौशल को दिखाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने फिर साधा रोशन परिवार पर निशाना, किए चौंकाने वाले खुलासे