शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone become the most valuable celebrity of 2018
Written By

ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने इन सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ा

ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने इन सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ा - deepika padukone become the most valuable celebrity of 2018
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सफलता के नए-नए मुकाम हासिल करती जा रही हैं। दीपिका ने अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास स्थान हासिल किया है। ताजा खबरों के अनुसार दीपिका को मोस्ट वैल्युएबल सेलेब ऑफ 2018 करार दिया गया है। डफ एंड फेल्प्स ने सबसे बड़े ब्रैंड वेल्यू वाले सेलिब्रिटीज की एक लिस्ट जारी की है जिसमें दीपिका का स्थान चौंकाने वाला है। 
 
इसमें दीपिका पादुकोण 100 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं, यानि कि उनकी साल 2018 की कुल कमाई 100 मिलियन डॉलर रही। दीपिका सबसे ज्यादा ब्रैंड वेल्यू वाले फिल्म सेलिब्रिटी की लिस्ट में सबसे आगे हैं। पिछले साल शाहरुख खान दूसरे स्थान पर थे। इस बार वे दूसरे से खिसक कर पांचवे स्थान पर आ गए हैं।
 
दीपिका ने एक साल से भले ही कोई फिल्म नहीं की हो लेकिन वे उन्होंने काफी सारे ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं जिसके बाद उनकी कमाई में जबरदस्त का उछाल आया है। दीपिका इस समय एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो ना सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट बल्कि, फैशन, हेल्थ, फूड और टेक जैसी कई फील्ड में प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर हैं।
 
वहीं, लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हैं। उनकी साल 2018 की कुल कमाई 100 मिलियन डॉलर रही। पिछले साल भी विराट पहले स्थान पर रहे थे।
 
लीस्ट में तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार, चौथे नंबर पर रणवीर सिंह, पांचवें नंबर पर शाहरुख खान, छठे नंबर पर सलमान खान का नाम है। वहीं अमिताभ बच्चन सातवें नंबर पर, आठवें नंबर पर आलिया भट्ट, नौवें नंबर पर वरुण धवन और 10वें नंबर पर रितिक रोशन का नाम है।
ये भी पढ़ें
इस चुटकुले को पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे : अभी तक celebrate कर रहा है