मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone to star with Ranbir Kapoor and Ajay Devgn in Luv Ranjan next film
Written By

अजय-रणबीर की फिल्म में दीपिका पादुकोण आ सकती हैं नजर

सुलझाना होगी डेट्स की समस्या

अजय-रणबीर की फिल्म में दीपिका पादुकोण आ सकती हैं नजर - Deepika Padukone to star with Ranbir Kapoor and Ajay Devgn in Luv Ranjan next film
प्यार का पंचनामा सीरिज की दो फिल्में और सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के बाद निर्देशक लव रंजन अब बड़े सितारों के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनकी अगली फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे सितारे हैं। फिल्म में इन दोनों कलाकारों के होते हुए भी हीरोइन का रोल दमदार और लंबा है। 
 
लंबे समय से लव अपनी फिल्म के लिए हीरोइन नहीं ढूंढ पाए हैं, लेकिन लगता है कि अब उनकी तलाश खत्म हो गई है। खबर है कि यह फिल्म दीपिका पादुकोण को ऑफर की गई है और वे यह फिल्म कर सकती हैं। 


 
शादी के बाद दीपिका और रणवीर सिंह ने कुछ दिनों के लिए साथ में फिल्म करने से ब्रेक ले लिया है और अब दीपिका अपने एक्स प्रेमी के साथ फिल्म करने जा रही हैं। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दीपिका ने स्क्रिप्ट सुनी है और वे फिल्म करने का मन बना रही है। दिक्कत इस बात की है कि मेघना गुलजार और दीपिका वाली फिल्म 'छपाक' भी शुरू होने जा रही है। दोनों ही फिल्म को एक ही डेट्स चाहिए। 
 
दीपिका कोशिश कर रही हैं कि कुछ डेट्स वे लव की फिल्म को दे दे क्योंकि लव भी अपनी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। यदि तारीखों का खेल जम जाता है तो अजय-रणबीर के साथ दीपिका नजर आ सकती हैं। 
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर ने प्रभास के लिए भेजी खास मिठाई