शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny deol shared picture with mother prakash kaur on instagram
Written By

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर रहती हैं लाइम लाइट से दूर, सनी देओल ने शेयर की मां संग तस्वीर

Sunny Deol
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइम लाइट से दूर रहती हैं। बीते साल प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र ने नए साल का जश्न मनाया था। इस जश्न की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।
 
अब ये नई तस्वीर सामने आई है जिसमें सनी अपनी मां के साथ दिख रहे हैं। सनी देओल ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा, 'मेरी मां मेरी दुनिया'। इससे पता चलता है कि सन्नी देओल अपनी मां से कितना प्यार करते हैं।
 
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। प्रकाश कौर औऱ धर्मेंद्र के दो बेटे सनी और बॉबी देओल है साथ ही दो बेटियां विजिता और अजीता भी हैं। बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की जिनसे उन्हें दो बेटियां हुईं इशा देओल और अहाना देओल।
 
सनी देओल की मां प्रकाश कौर की तरह ही सनी की पत्नी पूजा देओल और दोनों बहनें भी लाइम लाइट से दूर हैं। बॉबी और सनी अपनी मां के साथ रहते हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। इसी के बाद से दोनों अलग हो गए।
ये भी पढ़ें
सिम्बा के बाद रणवीर सिंह को घर पर इस नाम से बुलाती हैं दीपिका पादुकोण