बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone to spend 3 days to complete brand commitments before heading for her films shoot
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (17:15 IST)

फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले दीपिका पादुकोण करेंगी अपने सभी ब्रांड कमिटमेंट्स को पूरा

फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले दीपिका पादुकोण करेंगी अपने सभी ब्रांड कमिटमेंट्स को पूरा - deepika padukone to spend 3 days to complete brand commitments before heading for her films shoot
लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की शुरूआत हो चुकी है। कोरोनावायरस के खौफ के बीच लोग अपने काम पर लौटने लगे है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री ने भी दोबारा काम करना शुरू कर दिया है, ऐसे में अन्य कुछ अभिनेताओं की तरह दीपिका पादुकोण भी 'न्यू नॉर्मल' को अपना रही हैं और सभी आवश्यक सावधानियों के साथ शूटिंग शुरू कर दी है।

 
दीपिका पादुकोण जल्द ही शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए गोवा रवाना होने वाली हैं। लेकिन फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले दीपिका ने अपनी ब्रांड प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए तीन दिन समर्पित किए हैं जो कोविड-19 स्थिति के कारण अटक गए थे। 
 
ऐसे में, जब अभिनेत्री अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी तो इसके लिए उन्हें समय नहीं मिलेगा और इसीलिए वह यह सब निपटा रही हैं। दीपिका के पास कई प्रतिष्ठित ब्रांड हैं जो उनके साथ वर्षों से जुड़े हुए हैं। यही नहीं, लॉकडाउन में, दीपिका ने एक ओर बड़े ब्रांड को साइन किया है।
 
दीपिका पादुकोण इस लॉकडाउन का उपयोग ऑनलाइन नरेशन सुनने और अपनी आगामी भूमिका की तैयारी के साथ कर रही हैं। काम के प्रति उनका समर्पण और उनकी बहुमुखी प्रतिभा ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है।
 
दीपिका पादुकोण के आगामी प्रॉजेक्ट्स की बात करे तो, उनके पास शकुन की अगली फिल्म के साथ-साथ 'इंटर्न' का रीमेक और प्रभास के साथ एक फिल्म है जो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित एक पैन इंडिया बहुभाषी प्रोजेक्ट है। साथ ही, वह एक अन्य फिल्म द्रौपदी में भी नज़र आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
सैफ ने एक बार कहा था ‘पत्नी को होना चाहिए HOT’, तो क्या इसी वजह से एक्टर ने की करीना से शादी