बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shatrughan Sinha Asks Sushant Singh rajputs fans, If SSR Will Be Pleased By The Treatment Given To Rhea Chakraborty
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (15:47 IST)

शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स से पूछा- रिया संग जैसा बर्ताव किया जा रहा, क्या उससे खुश होंगे SSR?

शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स से पूछा- रिया संग जैसा बर्ताव किया जा रहा, क्या उससे खुश होंगे SSR? - Shatrughan Sinha Asks Sushant Singh rajputs fans, If SSR Will Be Pleased By The Treatment Given To Rhea Chakraborty
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती रविवार को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं, जहां उन्हें मीडिया ने घेर लिया था। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस पर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, सोनी राजदान और अनुभव सिन्हा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने मीडिया की आलोचना की। वहीं, अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस पर अपनी राय रखी है और साथ ही उन्होंने सुशांत के फैन्स से एक सवाल भी किया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं रिया को नहीं जानता, लेकिन मैं ये जानता हूं कि वह सुशांत के करीब थीं। तो मैं सुशांत के फैन्स से जानना चाहता हूं कि जैसा रिया चक्रवर्ती के साथ ट्रीटमेंट हो रहा है, उसे देखकर क्या सुशांत खुश होंगे?”

उन्होंने यह भी कहा कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि कई लोग इस केस पर आकर बोल रहे हैं। उनमें से कुछ लोग काफी समय से न्यूज में नहीं थे। उन्हें इस मुद्दे के जरिए मौका मिल गया। ये बहुत ही दुख की बात है।”



बता दें, रविवार को रिया से छह घंटे की पूछताछ में कई सवाल-जवाब किए गए। सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने जांच के दौरान यह बात कबूली कि वह अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के जरिए सुशांत को ड्रग्स उपलब्ध कराती थीं। सोमवार को भी रिया से पूछताछ चल रही है।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की बहन के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने दर्ज करवाई शिकायत, लगाया यह आरोप