मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant case ncb said deepesh sawant is an active member of drug syndicate
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (12:49 IST)

सुशांत सिंह राजपूत का स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत ड्रग सिंडिकेट, रिया के कहने पर खरीदता था ड्रग्स

सुशांत सिंह राजपूत का स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत ड्रग सिंडिकेट, रिया के कहने पर खरीदता था ड्रग्स - sushant case ncb said deepesh sawant is an active member of drug syndicate
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी एक्टिव हुई और बहुत तेजी से कार्रवाई कर रही है। एनसीबी ने सुशांत के पर्सनल स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा था कि दीपेश ड्रग्स मामले में शामिल हैं।

 
खबरों के मुताबिक एनसीबी ने कहा है कि दीपेश एक ड्रग सिंडिकेट मेंबर हैं जो बॉलीवुड में सेलिब्रिटीज, पर्सनैलिटीज और ड्रग सप्लायर्स को जोड़ते हैं। एनसीबी ने अपनी पूछताछ के आधार पर और दीपेश सावंत के बयान के आधार पर कहा है कि डिजिटल सबूत इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि दीपेश एक ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है और उसके कई हाई सोसायटी के लोगों और ड्रग सप्लायर से संबंध हैं। 
 
खबरों के अनुसार दीपेश सावंत ने रिया चक्रवर्ती को लेकर सनसनीखेज खुलासा भी किया है। दीपेश ने कहा, मुझे शौविक चक्रवर्ती से ड्रग्स लेने के लिए कहा गया था और उन्होंने सैमुअल मिरांडा के साथ ड्रग्स खरीदा। रिया ने मुझ 17 अप्रैल को ड्रग्स लेने के लिए कहा।
 
दीपेश ने अपने बयान में बताया कि उसने सुशांत को ड्रग्स लेते हुए भी देखा। बता दें कि एनसीबी ने दीपेश सावंत के अलावा रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना की तस्वीर को चप्पलों से पीट रही थीं महिलाएं, शिल्पा शिंदे बोलीं- औरत ही औरत की दुश्मन