यहां बात करते हैं 4 ऐसी फिल्मों की जिन्हें सलमान ने ठुकरा दिया। ऐसी फिल्में और रोल जिन्हें हर कलाकार करना चाहता है, लेकिन सल्लू ये फिल्में नहीं कर पाएं और बाद में ये फिल्में यादगार साबित हुईं।
बाज़ीगर (1993)
फिल्म के निर्देशक अब्बास-मस्तान इस फिल्म का ऑफर लेकर सबसे पहले सलमान खान के पास ही गए थे। सलमान को शायद नकारात्मक रोल जमा नहीं। उन्होंने अब्बास-मस्तान से शाहरुख खान को लेने की सलाह दी और शाहरुख को राजी भी कर लिया। बाद में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और शाहरुख का यह स्टार बनने की दिशा में पहला कदम था।
फिल्म के निर्देशक अब्बास-मस्तान इस फिल्म का ऑफर लेकर सबसे पहले सलमान खान के पास ही गए थे। सलमान को शायद नकारात्मक रोल जमा नहीं। उन्होंने अब्बास-मस्तान से शाहरुख खान को लेने की सलाह दी और शाहरुख को राजी भी कर लिया। बाद में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और शाहरुख का यह स्टार बनने की दिशा में पहला कदम था।