मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushant singh rajput case rhea chakraborty ncb questioning Live updates
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (13:06 IST)

Sushant Singh Rajput Case : रिया का कबूलनामा, सुशांत के लिए मंगाती थी ड्रग्स

Sushant Singh Rajput Case : रिया का कबूलनामा, सुशांत के लिए मंगाती थी ड्रग्स - sushant singh rajput case rhea chakraborty ncb questioning Live updates
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में रविवार को अभिनेत्री एवं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Reha chakravarthi) से करीब 6 घंटे पूछताछ की। रिया चक्रवर्ती को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पेश है सुशांत मामले से जुड़ा हर अपडेट 

01:04 PM, 7th Sep
खबरों के मुताबिक रिया ने खुद ड्रग लेने से किया इंकार। कहा वह सुशांत के लिए ड्रग्स मंगाती थी। NCB कर रही है पूछताछ। 

09:41 AM, 7th Sep
फिल्म निर्माता और सुशांत सिंह के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने कहा कि मैंने सुशांत के परिवार का साथ दिया है और मुझे दोस्ती का सर्टिफिकेट देना पड़ रहा। मुझे और मेरे परिवार को गाली दी जा रही है। मैं क्या आरोपी हूं? जो उंगली उठा रहे, वे क्यों नहीं आए सुशांत के अंतिम संस्कार में। रिया ने अपने इंटरव्यू में खुद बताया कि वह मुझे नहीं जानती है। CBI टीम ने मुझे इसलिए बुलाया क्योंकि वह जानना चाहती थी कि 14 और 15 जून को क्या-क्या हुआ था। जो सच था मैंने उनको सब बताया। सब लोग चाहते थे कि सीबीआई जांच हो। लेकिन अब लोग ही तय कर रहे हैं कि आरोपी कौन है? हमें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए।

09:38 AM, 7th Sep
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ऑफिस पहुंची।
ये भी पढ़ें
कंगना की सिक्‍योरि‍टी पर किस डायरेक्‍टर ने कहा But Y ???