मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. FAU-G was not conceptualised by Sushant Singh Rajput, company issues statement
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (14:52 IST)

FAU-G: अक्षय कुमार ने चुराया सुशांत सिंह राजपूत का प्रोजेक्ट? कंपनी ने बताई सच्चाई

FAU-G: अक्षय कुमार ने चुराया सुशांत सिंह राजपूत का प्रोजेक्ट? कंपनी ने बताई सच्चाई - FAU-G was not conceptualised by Sushant Singh Rajput, company issues statement
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार देश में PUB-G पर बैन लगाए जाने के बाद अपना गेमिंग एप FAU-G लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी कि यह गेम दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के दिमाग की उपज है। अब कंपनी ने एक बयान जारी कर इस दावे का खंडन किया है।

FAU-G गेम का निर्माण करने वाली कपनी nCore Games की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सोशल मीडिया पर चर्चा है कि FAU-G की परिकल्पना दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की थी, यह सरासर गलत और आधारहीन तथ्य है। nCore की स्थापना 2019 में विशाल गोंडल और दयानिधि एमजी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर की थी, जिन्हें गेमिंग इंडस्ट्री में 20 साल से अधिक का तजुर्बा है। 25 प्रोग्रामर्स, आर्टिस्ट, टेस्टर्स, डिजाइनर्स की टीम गेम को विकसित कर रहे हैं। विशाल गोंडल ने 1998 में पहली गेमिंग कंपनी इंडियागेम्स शुरू की थी, जिसे 2012 में डिज्नी ने खरीद लिया। उन्हें भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का पिता कहा जाता है।’

अक्षय के बारे में क्या कहा

अक्षय के बारे में बयान में लिखा गया है, ‘अक्षय कुमार nCore के लिए मेंटॉर की तरह हैं। FAU-G को nCore की टीम ने डिजाइन और डेवलप किया है। इसके सारे कॉपीराइट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स nCore के पास हैं।’



पोस्टर चोरी के आरोपों पर क्या कहा

FAU-G गेम के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया में कहा जा रहा था कि कंपनी ने यह पोस्टर एक फोटो स्टॉक वेबसाइट से चुराया है। इसको लेकर बयान में लिखा गया है, ‘हमने यह पोस्टर शटरस्टॉक से आधिकारिक रूप से खरीदा है। यह सिर्फ एक टीजर पोस्टर है और आधिकारिक गेम टाइटल स्क्रीन और इनगेम आर्ट जल्द ही रिलीज की जाएगी।’

बयान में आगे कहा गया है कि ऐसी आधारहीन अफवाहें उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



बता दें, अक्षय कुमार ने 4 सितंबर को ट्वीट करके FAU-G गेम लॉन्च होने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मिशन को सपोर्ट करते हुए एक्शन गेम FAU-G को पेश करने में मुझे गर्व हो रहा है। मनोरंजन के साथ-साथ लोग हमारे जवानों द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में भी सीखेंगे। इससे होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा।’
ये भी पढ़ें
ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मोनालिसा का हॉट अंदाज, फैंस हुए दीवाने