अक्षय कुमार ने माना बेटे का कहना, 90 करोड़ की डील की साइन
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक है। अक्षय ने बीते साल घोषणा की थी कि वह 'द एंड' के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि ये एक्शन थ्रिलर 2020 में फ्लोर पर जाने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए अक्षय को तगड़ी फीस ऑफर की गई है। खबरों के मुताबिक, अक्षय ने इस प्रोजेक्ट के लिए 90 करोड़ फीस चार्ज की है। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनके बेटे आरव ने अपने पिता को ओटीटी सीरीज करने के लिए राजी किया है।
खबरों के अनुसार, द एंड तीन सीजन में रिलीज होगा। पहले सीजन में 8 एपिसोड होंगे। पहले प्लान हर साल एक सीजन रिलीज करने का था। हालांकि इसमें बदलाव किया है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हुआ है। अक्षय पूरे महीने में 8 एपिसोड्स की शूटिंग खत्म करके यह प्रोजेक्ट पूरा करेंगे।
बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग एप PUBG सहित चीन की कंपनियों से जुड़े 118 अन्य मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद अक्षय कुमार FAU-G नाम से एक गेम लेकर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।