• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput tv show pavitra rishta back ankita lokhande shared videos
Written By
Last Modified: रविवार, 6 सितम्बर 2020 (14:19 IST)

टीवी पर दोबारा लौटा सुशांत सिंह राजपूत का सीरियल 'पवित्र रिश्ता', अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो

टीवी पर दोबारा लौटा सुशांत सिंह राजपूत का सीरियल 'पवित्र रिश्ता', अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो - sushant singh rajput tv show pavitra rishta back ankita lokhande shared videos
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। इसी सीरियल से सुशांत को पहचान मिली थी। इसी शो में सुशांत ने अंकिता लोखंडे संग काम किया था और यही से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। 

 
साल 2009 में प्रसारित हुए इस सीरियल का एक बार फिर से प्रसारण हो रहा है। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने खुद इस बात की जानकारी दी है और उन्होंने बताया है कि अब पवित्र रिश्ता कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है। 
 
अंकिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो के बारे में बताया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पवित्र रिश्ता के टेलीकास्ट के वीडियो शेयर किए हैं। शो के टीवी पर हो रहे टेलीकास्ट के वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा है- पवित्र रिश्ता वापस आ गया है। पहला एपिसोड। अब देखें।'
 
बता दें कि इस सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव देशमुख और अंकिता लोखंडे ने अर्चना देशमुख का किरदार निभाया था। हालांकि, 2011 में एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद हितेन तेजवानी ने सुशांत की जगह ली। इसके बाद हितेन कई सालों तक मानव का किरदार निभाते रहे।
 
ये भी पढ़ें
त्रिनेत्र (तीसरा नेत्र) क्या है..?? : पेट पकड़ कर हंसेंगे इस जोक को पढ़कर