शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dia mirza says sanjay raut should apologise to kangana ranaut for calling her haramkhor ladki
Written By
Last Updated : रविवार, 6 सितम्बर 2020 (12:58 IST)

कंगना रनौट के सपोर्ट में आगे आईं दीया मिर्जा, संजय राउत से कहा- 'हरामखोर लड़की' बोलने पर मांगें माफी

कंगना रनौट के सपोर्ट में आगे आईं दीया मिर्जा, संजय राउत से कहा- 'हरामखोर लड़की' बोलने पर मांगें माफी - dia mirza says sanjay raut should apologise to kangana ranaut for calling her haramkhor ladki
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच इन दिनों जमकर बहस चल रही है। कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी। इसके बाद एक संजय राउत ने भाषा की मर्यादा को पार करते हुए कंगना को 'हरामखोर लड़की' बोल दिया था। 

 
इसके बाद बहुत सारे लोग कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं। एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी कंगना के सपोर्ट में उतरी हैं। संजय राउत की भाषा पर सख्त नाराजगी जताते हुए दीया ने लिखा, 'संजय राउत के द्वारा शब्द 'हरामखोर' का इस्तेमाल किए जाने का मैं सख्त निंदा करती हूं।'
 

उन्होंने लिखा, सर, आपको पूरा अधिकार है कि आप कंगना ने जो कुछ कहा उस पर नाराजगी जताएं लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।
 
संजय राउत के बयान पर कंगना ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा, 'साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे पागल लड़की घोषित किया, 2016 में उन्होंने मुझे पीछा करने वाली और चुड़ैल कहा और अब 2020 में महाराष्ट्र के एक मंत्री मुझे हरामखोर लड़की का टाइटल दे देते हैं, क्योंकि मैंने यह कहा था कि एक मर्डर के बाद मुझे मुंबई में डर लगता है। आखिर अब कहां हैं असहिष्णुता की बात करने वाले लोग?' 
 
बता दें कि इस बहस के बाद संजय राउत ने कंगना को मुंबई आने पर देख लेने की 'धमकी' दी थी। इसके जवाब में कंगना ने कहा है कि वह 9 सितंबर को मुंबई में आ रही हैं और जो उनका बिगाड़ना है बिगाड़ ले। 
 
ये भी पढ़ें
निधन से एक दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने डॉग्स की देखभाल के लिए भेजे थे रुपए