मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case rhea chakraborty drug connection
Written By
Last Modified: रविवार, 6 सितम्बर 2020 (14:43 IST)

सुशांत केस : इन लोगों के साथ रहा है रिया चक्रवर्ती का ड्रग कनेक्शन

सुशांत केस : इन लोगों के साथ रहा है रिया चक्रवर्ती का ड्रग कनेक्शन - sushant singh rajput case rhea chakraborty drug connection
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नया मोड़ आ गया है। ड्रग कनेक्शन को लेकर एनसीबी की पड़ताल जारी है। एनसीबी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को तो अपनी रिमांड में पहले ही ले लिया है, अब रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

 
रिया चक्रवर्ती ने खुद को इस विवाद से दूर रखने की कवायद की है, लेकिन हर बार कुछ ना कुछ कनेक्शन सामने आया है। एनसीबी ने पूरी जांच करने के बाद रिया पर शिकंजा कसा है। उनके फोन के जरिए कई ऐसी चैट मिली हैं, जिन्हें देख समझ आता है कि वे लगातार ड्रग्स की दुनिया से जुड़ी हुई थीं। कुछ ऐसे शख्स भी सामने आए हैं जिनके संपर्क में रिया लगातार थीं-

दीपेश सावंत-
सुशांत सिंह राजपूत का हेल्पर दीपेश सावंत ने ड्रग विवाद में एनसीबी के सामने कई खुलासे किए हैं जिसकी वजह से रिया पर कई तरह के सवाल उठे हैं। दीपेश ने माना है कि रिया ड्रग मंगवाया करती थीं और दीपेश वो ड्रग लाया करता था। ऐसे में ड्रग विवाद में रिया और दीपेश का भी सीधा संपर्क सामने आया है।
शौविक चक्रवर्ती-
रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती तो ड्रग एंगल में एक मास्टमाइंड के रूप में सामने आया है। शोविक ना सिर्फ ड्रग पैडलर्स के संपर्क में था, बल्कि सुशांत के लिए ड्रग्स भी मंगवाया करता था। बताया जा रहा है कि रिया, अपने भाई के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम किया करती थीं।

गौरव आर्या-
गौरव आर्या होटल का मालिक है। सुशांत केस में गौरव को भी एक अहम कड़ी माना गया है। गौरव संग रिया चक्रवर्ती की बातचीत भी सामने आई है। गौरव ने ईडी को बताया था कि साल 2017 में उनकी रिया से गोवा में मुलाकात हुई थी। गौरव ने इस बात का जिक्र तो किया है कि रिया ने उनसे एक बार ड्रग्स को लेकर बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने ये मानने से इनकार कर दिया है वे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल थे। एक ऐसा वाट्सएप ग्रुप मिला है, जिसमे रिया के दोस्त और गौरव शामिल हैं। उस ग्रुप में ड्रग्स को लेकर भी चर्चा हुई है।

जया साहा-
टैलेंट मैंनेजर जया साहा का नाम भी कई बार सामने आया है। सुशांत के ड्रग्स एंगल में ये अहम कड़ी हैं। शुरुआती जांच के समय में सबसे पहले इन्ही की रिया संग बातचीत ने ड्रग्स एंगल को बड़ा बना दिया था। 25 नवंबर 2019 को रिया की जया से बातचीत हुई थी। उनकी इस चैट से अंदाजा लगाया गया था कि रिया का भी ड्रग विवाद से कनेक्शन था।
 
श्रुति मोदी-
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं श्रुति मोदी ने भी ड्रग मामले में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने पूछताछ के दौरान माना है कि सुशांत के घर ड्रग्स का माहौल बना रहता था और पार्टियां काफी आम थीं।
ये भी पढ़ें
मस्त चुटकुला : करोना वायरस के ये लक्षण जानकर लोट पोट हो जाएंगे