शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Daisy Shah, Tattoo
Written By

सेक्सी अंदाज में डेज़ी शाह ने दिखाया अपना टैटू

डेज़ी शाह
डेज़ी शाह ने एक दशक तक कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को असिस्ट किया और साउथ में एक्टर के तौर पर काम करने के बाद, बॉलीवुड में 2014 में आई 'जय हो' से सलमान खान के साथ कदम रखा। यह फिल्म ज़्यादा नहीं चली परंतु डेज़ी शाह ने पहचान जरूर बना ली। इसके बाद इरोटिक थ्रिलर 'हेट स्टोरी 3' में डेज़ी शाह का एक अलग ही किरदार देखने को मिला। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। यह फोटो पीछे से लिया गया है जिसमें डेज़ी ब्लैक बिकनी में समुंदर किनारे बैठी हैं और अपने एक हाथ में वाइन का ग्लास पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर को और भी खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है उनकी पीठ पर बना टैटू। फोटो पर डेज़ी ने कैप्शन लिखा है संडे..बीचबमिंग..।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की नई उड़ान