सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baadshaho Hit of Flop?
Written By

बादशाहो : हिट है या फ्लॉप?

बादशाहो
अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डीक्रूज जैसे सितारों को लेकर निर्देशक मिलन लथुरिया ने 'बादशाहो' फिल्म बनाई। फिल्म के ट्रेलर ने खासी हलचल मचा दी थी, जिससे लगा था कि यह फिल्म शानदार व्यवसाय कर सकती है, लेकिन फिल्म इतनी कमजोर निकली कि कलेक्शन अपेक्षा से नीचे रहे। 
 
मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ने तो इस फिल्म को खास पसंद नहीं किया। यही कारण रहा कि मल्टीप्लेक्स (जहां टिकट दर ज्यादा रहती है) से कलेक्शन कम रहे। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वालों (जहां टिकट रेट कम रहते हैं) ने इस फिल्म को पसंद किया और यहां पर कलेक्शन बेहतर रहे। 
 
बहरहाल इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित रहने के लिए 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। दस दिन में यह‍ फिल्म अब तक 71.27 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है। अब कलेक्शन काफी नीचे आ गए हैं और 85 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल है। 
 
85 करोड़ तक नहीं पहुंच पाती है तो यह फिल्म फ्लॉप मान ली जाएगी और यदि पहुंच भी जाती है तो खास फायदा नहीं होगा। जितनी पूंजी लगाई है उतनी लगभग आ जाएगी। सौ करोड़ का आंकड़ा तो अब इसके बस की बात नहीं है। 
 
कुल मिलाकर 'बादशाहो' ने बॉलीवुड को निराश किया है। 
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन के 'रैड' की शूटिंग शुरू, 60 दिनों तक चलेगी शूटिंग