पोस्टर बॉयज़ का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम रहा। फिल्म जिस दर्शक वर्ग के लिए बनाई गई है उन्हें पसंद भी आ रही है, लेकिन ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखने नहीं पहुंचे। मल्टीप्लेक्स में तो हालत ज्यादा खराब है।
फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये के साथ मामूली शुरुआत की थी। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 2.40 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.10 करोड़ रुपये तक पहुंचे। कलेक्शन में इजाफा जरूर हुआ, लेकिन ये इतने कम हैं कि इस पर खुशियां नहीं मनाई जा सकती है।
कलेक्शन कितने कम हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 'पोस्टर बॉयज़' का पहला वीकेंड 7.25 करोड़ रुपये का रहा, जबकि शुभ मंगल सावधान का दूसरा वीकेंड 7.83 करोड़ रुपये का रहा। पोस्टर बॉयज़ के लिए जरूरी है कि यह वीकडेज़ पर भी यह अच्छा प्रदर्शन करे।
सनी देओल, बॉबी देओल को लेकर श्रेयस तलपदे ने कॉमेडी फिल्म बनाई है। फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर मिश्रित है। जिन दर्शकों ने फिल्म देखी है, उनमें से ज्यादातर को पसंद भी आई है, लेकिन कलेक्शन बहुत कम हैं।