मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Poster Boys, 1st Weekend, Box Office, Sunny Deol
Written By

पोस्टर बॉयज़ का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

पोस्टर बॉयज़
पोस्टर बॉयज़ का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम रहा। फिल्म जिस दर्शक वर्ग के लिए बनाई गई है उन्हें पसंद भी आ रही है, लेकिन ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखने नहीं पहुंचे। मल्टीप्लेक्स में तो हालत ज्यादा खराब है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये के साथ मामूली शुरुआत की थी। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 2.40 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.10  करोड़ रुपये तक पहुंचे। कलेक्शन में इजाफा जरूर हुआ, लेकिन ये इतने कम हैं कि इस पर खुशियां नहीं मनाई जा सकती है। 
 
कलेक्शन कितने कम हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 'पोस्टर बॉयज़' का पहला वीकेंड 7.25 करोड़ रुपये का रहा, जबकि शुभ मंगल सावधान का दूसरा वीकेंड 7.83 करोड़ रुपये का रहा। पोस्टर बॉयज़ के लिए जरूरी है कि यह वीकडेज़ पर भी यह अच्छा प्रदर्शन करे। 
 
सनी देओल, बॉबी देओल को लेकर श्रेयस तलपदे ने कॉमेडी फिल्म बनाई है। फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर मिश्रित है। जिन दर्शकों ने फिल्म देखी है, उनमें से ज्यादातर को पसंद भी आई है, लेकिन कलेक्शन बहुत कम हैं। 
 
ये भी पढ़ें
शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट