आमिर खान की नई उड़ान
आमिर खान ने न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक निर्माता, निर्देशक और टीवी शो होस्ट के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। 2001 में उन्होंने फिल्म 'लगान' के साथ निर्माता बनने का फैसला लिया था। यह फिल्म एक बड़ी सफल साबित हुई।
'लगान' के बाद उन्होंने 'तारे ज़मीन पर', 'जाने तू या जाने ना', 'पीपली लाइव', 'धोबी घाट', 'देल्ही बैली', जैसी दिलचस्प फिल्में बनाईं। 'तारे ज़मीन पर' के साथ वह निर्देशक भी बने। 2012 में आमिर टीवी की ओर बढ़े और 'सत्यमेव जयते' को होस्ट किया।
अब आमिर खान फिर से कुछ नया करने वाले हैं। वह अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत डिस्ट्रीब्यूशन विंग शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए आमिर खान ने प्रखर जोशी को कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन विंग के लिए हेड चुना है। प्रखर जोशी पिछले तीन वर्षों से डिज़्नी में भारत के नाटकीय वितरण के हेड थे। सूत्रों के मुताबिक, प्रखर ने आमिर खान की कंपनी को जॉइन करने के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में डिज़्नी को छोड़ा दिया।
आमिर खान और टीम का प्लान 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए अपने प्रोडक्शन के लिए डिस्ट्रिब्युशन और एक्सहीबिशन प्लान करना है। यह फिल्म 19 अक्टुबर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 'सीक्रेट सुपरस्टार' में ज़ायरा खान प्रमुख भूमिका में हैं और आमिर खान सहायक भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने कई वर्षों तक आमिर के मैनेजर के रूप में काम किया है।
आमिर खान ने हर काम में अपना परचम लहराया है, इसलिए उम्मीद है कि वे डिस्ट्रिब्युटर के रूप में भी शानदार होंगे।