• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bruna Abdullah back in shape
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (17:01 IST)

मां बनने के बाद फिर शेप में आईं ब्रूना अब्दुल्लाह, फैन ने कहा हो रही है जलन

मां बनने के बाद फिर शेप में आईं ब्रूना अब्दुल्लाह, फैन ने कहा हो रही है जलन - Bruna Abdullah back in shape
Photo : Instagram

हाल ही में ब्रूना अब्दुल्लाह मां बनी हैं। मां बनने के बाद आमतौर पर वजन बढ़ जाता है। शेप बिगड़ जाता है और फिर से सही शेप में आने के लिए जम कर मेहनत करना होती है। 
 
ब्रूना अब्दुल्लाह कुछ ही दिनों में फिट और शेप में नजर आई हैं। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने फोटो पोस्ट की है जिसमें वे बहुत फिट नजर आ रही हैं। बिकिनी में वे बहुत हॉट और खूबसूरत नजर आ रही हैं। 
 
18 घंटे में इस फोटो को 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। हॉट और खूबसूरती के कमेंट्स मिल रहे हैं। एक फैन ने लिखा है कि मुझे आपसे नफरत है क्योंकि मुझे बहुत जलन हो रही है। 
ये भी पढ़ें
जुड़वां 3 में होंगे टाइगर श्रॉफ?