• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt joining the yrf spy universe film shooting start this year
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2024 (13:51 IST)

YRF के स्पाई यूनिवर्स में हुई आलिया भट्ट की एंट्री, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग

आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी

alia bhatt joining the yrf spy universe film shooting start this year - alia bhatt joining the yrf spy universe film shooting start this year
Alia Bhatt In YRF Spy Universe: आलिया भट्ट के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बाद अब आलिया भट्ट भी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिसासा बन गई हैं। पिछले काफी समय से आलिया के नाम को लेकर चर्चा तल रही थी। आलिया जल्द ही स्पाई यूनिवर्स की एक बड़ी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। 
 
इसकी जानकारी शेयर करते हुए YRF कंपनी के सीईओ ने कहा, मैं आपके साथ इंडस्ट्री का एक सीक्रेट शेयर करने जा रहा हूं। आलिया भट्ट वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, स्पाई यूनिवर्स में बहुत सारी चीजें आने वाली हैं। हम इसके तहत अधिक से अधिक फिल्में बनते देखेंगे। अभी मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आलिया भट्ट एक स्पाई यूनिवर्स फिल्म का नेतृत्व कर रही हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

खबरों के अनुसार इस एक्शन-एंटरटेनर में आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान आदित्य चोपड़ा ने शिव रवैल को सौंपी हैं।
 
बता दें कि आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत टाइगर फ्रेंचाइजी के साथ हुई, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अभिनय कियाल जिसकी शुरुआत 'एक था टाइगर' (2012) से हुई, और रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनित 'वॉर' से शाहरुख खान स्टारर 'पठान' तक आई। स्पाई यूनिवर्स की आखिरी फिल्म 'टाइगर 3' थी। 
 
ये भी पढ़ें
महिला दिवस का लेटेस्ट चुटकुला : ऐसे खतरनाक खेल अपने घर पर न खेलें