शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut slams on bollywood celebs for dancing in wedding events
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2024 (10:34 IST)

शादियों में डांस करने वाले स्टार्स पर कंगना रनौट ने साधा निशाना, बोलीं- मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरूरत...

कंगना ने अपनी तुलना लगा मंगेशकर से की

Anant Ambani Radhika Merchant pre wedding function
Kangana Ranaut post: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर किसी न किसी स्टार्स पर भी निशाना साधती रहती हैं। इस बार कंगना ने शादियों में पैसे लेकर डांस करने वाले स्टार्स पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी तुलना लगा मंगेशकर से की है।
 
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लता मंगेशकर का एक आर्टिकल शेयर किया है। इस आर्टिकल में लता मंगेशकर ने कहा था कि अगर उन्हें कोई 5 मिलियन डॉलर भी दे तो भी वह शादियों में नहीं गाएंगी। 

इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, मैंने बहुत आर्थिक तंगी झेली हैं, लेकिन लताजी और मैं केवल दो लोग हैं, जिनके गाने सबसे ज्यादा हिट हुए हैं। लेकिन चाहे मुझे कितने भी ऑफर मिले, मैंने कभी भी शादियों में जाकर डांस नहीं किया।
कंगना ने लिखा, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। फेम और पैसे को ना कहने के लिए एक मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में आज के नौजवानों को यह समझने की जरूरत है कि केवल वही पैसा कमाया जा सकता है, जो ईमानदारी का हो।
 
हालांकि कंगना ने किसी भी स्टार्स का खुलकर नाम नहीं लिया है। कंगना रनौट जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मामा गोविंदा की वजह से कृष्णा अभिषेक को मिली खूब इज्जत, हर दिन मिलती थी इतनी फीस