गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. krushna abhishek says comedy circus makers respect him because he was govinda nephew
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2024 (11:42 IST)

मामा गोविंदा की वजह से कृष्णा अभिषेक को मिली खूब इज्जत, हर दिन मिलती थी इतनी फीस

कृष्णा अभिषेक बोले- मुझे कॉमेडी या फिर थिएटर का कोई एक्सपीरियंस नहीं था।

krushna abhishek says comedy circus makers respect him because he was govinda nephew - krushna abhishek says comedy circus makers respect him because he was govinda nephew
Krushna Abhishek: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच अक्सर मनमुटाब की खबरें सामने आती रहती थीं। गोविंदा जितनी भी बार 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे उस एपिसोड़ से कृष्णा ने दूरी बनाए रखी।
 
लेकिन अब कृष्णा अभिषेक और गोविंदा का रिश्ता सुधर गया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गोविंदा का भांजा होने की वजह से मेकर्स उन्हें इज्जत देते थे।  
 
भारती सिंह के पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक ने कहा, मुझे कॉमेडी या फिर थिएटर का कोई एक्सपीरियंस नहीं था। लोग मुझे गोविंदा का भांजा या फिर कश्‍मिरा शाह के पति के तौर पर जानते थे। मैंने टीवी पर सिर्फ 'नच बलिए शो' किया जिसके बाद मैं पॉपुलर हो गया। 
कृष्णा ने कहा, मैंने 2007 में 'कॉमेडी सर्कस' शो केवल पैसे के लिए साइन किया था। मैं इससे बहुत खुश था। वो मुझे प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए दे रहे थे। उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया क्योंकि मैं गोविंदा का भांजा था। मैं इस बात से बहुत हैरान था कि मैं प्रति दिन 3 लाख कमाऊंगा।
 
कृष्णा ने आगे कहा, उस समय मैं भोजपुरी फिल्में करता था और वे मुझे एक फिल्म के 3 लाख रुपए देते थे। मैं 30 दिन शूटिंग करता था, दिन और रात, तब उतने पैसे मिलते थे। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि गोविंदा मेरे मामा हैं। उन्होंने मेरी फैमिली को खूब सपोर्ट किया। मेरी रगो में आधा खून उनका दौड़ रहा है। 
 
बता दें कि कृष्णा अभिषेक जल्द ही कपिल शर्मा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आएंगे। यह शो नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होगा। 
 
ये भी पढ़ें
रानी मुखर्जी क्यों रहती हैं सोशल मीडिया से दूर? एक्ट्रेस ने बताई वजह