गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Why does Rani Mukherji stay away from social media actress told the reason
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2024 (12:24 IST)

रानी मुखर्जी क्यों रहती हैं सोशल मीडिया से दूर? एक्ट्रेस ने बताई वजह

रानी मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी गैरमौजूदगी को लेकर बात की

Why does Rani Mukherji stay away from social media actress told the reason - Why does Rani Mukherji stay away from social media actress told the reason
Rani Mukherji: रानी मुखर्जी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। रानी मुखर्जी उन स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी है। भले ही रानी मुखर्जी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।
 
हालांकि रानी के सोशल मीडिया पर ना होने से कई फैंस नाराज भी रहते हैं। क्योंकि उनके चाहनेवालों को उनकी जिंदगी के बारें में जानने का मौका नहीं मिलता है। हाल ही में एक इवेंट में रानी मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी गैरमौजूदगी को लेकर बात की है।
 
रानी मुखर्जी ने कहा कि वो चाहे खुद को प्रमोट करें या ना करें, लेकिन उनके पास ऐसे फैंस हैं, जो हमेशा उनका साथ देते हैं। उनके साथ खड़े रहते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं। मैं बहुत लकी हूं कि मेरे पास बढ़िया फैन फॉलोइंग है। ऐसे फैन पेज हैं जो इस पीढ़ी के लिए भी मुझे जिंदा रखे हुए हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, वे लोगों को याद दिलाते रहते हैं कि मैं कौन हूं। मैं बहुत कम विज्ञापनों में काम करती हूं, तो मैं लोगों की नजरों में और उनके टीवी पर हमेशा नहीं रहती हूं। हां, मेरी फिल्में मेरे लिए वो काम करती है। मैं हर चीज में अपना बेस्ट देती हूं। शायद सोशल मीडिया पर मैं अपना 100 प्रतिशत न दे पाऊं, मैं वो एक्स्ट्रा लोड़ नहीं लेना चाहती।
 
रानी मुखर्जी ने कहा, मैं खुश हूं जिस तरह से ये सब चल रहा है। मेरी फिल्में लोग देखने जाते हैं, इसलिए मैं खुद को बतौर एक्टर और निखारने की कोशिश करूंगी और अपना बेस्ट दूंगी, ताकि फैंस को कभी निराशा ना हो।
 
ये भी पढ़ें
कृति खरबंदा संग दूसरी शादी रचाने जा रहे पुलकित सम्राट, वायरल हुआ कपल का वेडिंग कार्ड