शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mercedes-Benz India launches 2021 E-Class LWB at Rs 63.6 lakh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (16:46 IST)

भारत में लांच हुई Mercedes Benz E-Class LWB, कीमत 63.6 लाख, नए फीचर्स के साथ दमदार इंजन

भारत में लांच हुई Mercedes Benz E-Class LWB, कीमत 63.6 लाख, नए फीचर्स के साथ दमदार इंजन - Mercedes-Benz India launches 2021 E-Class LWB at Rs 63.6 lakh
मर्सिडीज बेंज ने 2021 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास  (2021 Mercedes-Benz E-Class LWB) को लॉन्च कर दिया है। कार को भारत में 63.6 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कार पांच वेरिएंट में मिलेगी।
इसमें E200 Expression वेरिएंट की कीमत 63.6 लाख, E200 Exclusive की कीमत 67.2 लाख, E220d Expression की कीमत 64.8 लाख रुपए और E220d Exclusive की कीमत 68.3 लाख रुपए और सबसे महंगी E350d वेरिएंट की कार की कीमत 80.9 लाख रुपए है।  यह सारी कीमत एक्स शोरूम है।

2021 Mercedes-Benz E-Class LWB कार तीन वेरिएंट इंजन में खरीदा जा सकेगा। सभी तीन इंजन 9 जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं। लक्जरी सेडान कार एक पेट्रोल इंजन और दो डीजल पावरप्लांट के बीच एक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

पेट्रोल इंजन (E200 के रूप में उपलब्ध) एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर यूनिट है जो 320 एनएम के साथ 194 बीएचपी पावर है। इसमें दो डीजल इंजन हैं - E220d और E350d. E220d एक 2.0-लीटर यूनिट है जो 192 हॉर्स पावर और 400 Nm को डेवलप करता है जबकि E350d इंजन में एक 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पावरप्लांट का इस्तेमाल हुआ है, जो 282 बीएचपी का पावर और 600 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई ई-क्लास मौजूदा मॉडल की मुकाबले कई नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च हुई है।


नई 2021 Mercedes-Benz E-Class LWB कार 6.1 सेकेंड से लेकर 7.6 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति पकड़ सकती है। कार में 12.3 इंच टचस्क्रीन और 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

अन्य बदलावों में नई ई-क्लास आउटगोइंग मॉडल की तुलना में काफी अलग दिखती है जो पिछले मॉडल के ट्विन आईब्रो डिजाइन के उलट सिंगल एलईडी डीआरएल आइब्रो के साथ नए हेडलैम्प से लैस है। नया फ्रंट बम्पर, अलॉय व्हील्स के लिए एक अलग डिज़ाइन, पावरनेट्स लकीरें (बोनट पर), एक क्लीन प्रोफाइल के साथ एक कैरेक्टर लाइन है जो फ्रंट फेंडर से बूट तक फैली हुई है और नए एलईडी सिग्नेचर के साथ नई स्प्लिट टेल लाइट्स है।
ये भी पढ़ें
सरकार ने संसद में बालाकोट एयर स्ट्राइक और अनुच्छेद 370 हटाने पर चैट लीक होने पर दी जानकारी, कही यह बात