शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mercedes made breathing apparatus for corona virus infected people
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (18:41 IST)

मर्सीडीज ने कोरोना वायरस से संक्रमितों के लिए बनाया सांस लेने वाला यंत्र

मर्सीडीज ने कोरोना वायरस से संक्रमितों के लिए बनाया सांस लेने वाला यंत्र - Mercedes made breathing apparatus for corona virus infected   people
लंदन। फार्मूला वन टीम मर्सीडीज ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में मदद के लिए एक यंत्र बनाया है जो उन्हें आईसीयू से बाहर कर सकता है और ब्रिटेन में स्वास्थ्य सेवाओं से कुछ दबाव कम सकता है। 
 
ब्रिटेन में कोविड-19 के 20,000 पुष्ट मामले हैं जबकि 1200 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। मर्सीडीज ने यूनिवर्सिटी कालेज लंदन (यूसीएल) में इंजीनियरों और यूनिवर्सिटी कालेज लंदन अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मिलकर ऐसा यंत्र तैयार किया है जो आक्सीजन मास्क और पूर्ण वेंटीलेंशन के बीच की कमी को पूरा करता है। 
 
इस यंत्र को ‘कंटीन्यूअस पाजीटिव एयरवे प्रेशर’ के नाम से जाना था जिसका इस्तेमाल इस महामारी के दौरान इटली और चीन में मरीजों के फेफड़ों में ऑक्सीजन को भेजने के लिए किया गया था। 
 
यूसीएल ने कहा कि इस यंत्र को ब्रिटेन में इस्तेमाल की सिफारिश की गई है और क्लिनिकल ट्रायल के लिए 100 यंत्र अस्पतालों में भेजे गए हैं।
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच