शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mercedes Benz will increase prices of selected models from October
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (23:29 IST)

Mercedes Benz अक्टूबर से बढ़ाएगी चुनिंदा मॉडलों के दाम

Mercedes benz
नई दिल्ली। लक्जरी कार कंपनी मर्सडीज बेंज (Mercedes Benz) ने अक्टूबर से भारतीय बाजार में कुछ मॉडलों की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले 6 से 7 महीनों में लागत बढ़ी है और यूरो महंगा हुआ है।

कंपनी ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि किन मॉडलों की कीमत में इजाफा होगा। माना जा रहा है कि कंपनी सी-क्लास, ई-क्लास और जीएलसी की कीमत में 1.5 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी कर सकती है। बयान के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमतें अक्टूबर के पहले हफ्ते से लागू होंगी। मॉडलों के आधार पर वाहनों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाई गई है।

कंपनी के मॉडलों में सी-क्लास 40 लाख रुपए से शुरू होकर एस-क्लास 1.4 करोड़ रुपए तक जाती है। कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि साल की शुरुआत से मुद्रा में कमजोरी जारी है। इसी के साथ लागत में तेज बढ़ोतरी हुई है। इससे हमारे मुनाफे पर दबाव बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि इन लागतों के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी के पास कुछ ही विकल्प हैं, लेकिन कंपनी को थोड़ा ही सही, किंतु कीमतों को समायोजित करना होगा, ताकि कारोबार को व्यावहारिक रखा जा सके।(भाषा)