शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Triumph Rocket 3 GT launched in India at Rs 18.40 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (16:29 IST)

Triumph Rocket 3 GT : कोरोनाकाल में 'रोमांच' पैदा करेगी सबसे दमदार बाइक, कीमत 18.40 लाख रुपए, जानिए फीचर्स

Triumph Rocket 3 GT : कोरोनाकाल में 'रोमांच' पैदा करेगी सबसे दमदार बाइक, कीमत 18.40 लाख रुपए, जानिए फीचर्स - Triumph Rocket 3 GT launched in India at Rs 18.40 lakh
Triumph Rocket 3GT launched : ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Triumph motorcycles) ने गुरुवार को पूर्ण रूप से नई रॉकेट 3 जीटी (Triumph Rocket 3 GT) बाइक भारतीय बाजार में उतारी है। इस मॉडल की शोरूम कीमत 18.40 लाख रुपए है। यह कीमत रॉकेट 3R की तुलना में 40,000 रुपए ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि वह कोरोनावायरस से प्रभावित बाजार में कुछ ‘रोमांच’ पैदा करना चाहती है।
 
कंपनी ने कहा कि Rocket 3 GT दिसंबर 2019 में पेश रॉकेट 3आर का नया वर्जन है। इसमें पूरी तरह नया 2,500 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे अधिक उत्पादन वाला मोटरसाइकिल इंजन है।
ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारुक ने कहा कि हम उद्योग में रोमांच पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि अभी उद्योग में दबाव है। हमारा इरादा ग्राहकों को हमारे उत्पाद खरीदने के लिए शोरूम आने को आकर्षित करने का है। कंपनी का दावा है कि ट्रायंफ रॉकेट 3 जीटी भारत में सबसे पावरफुल बाइकों में से एक है।

ट्रायम्फ का दावा है कि इस बाइक में मिलने वाला टॉर्क अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी की तुलना में 71 प्रतिशत अधिक है। इसमें 320 मिमी डिस्क ब्रेकअप और रियर में 300 मिमी डिस्क दी गई है। इस बाइक का कुल वजन 312 किलोग्राम का है। इसमें आगे की तरफ फुटपेग के साथ एक बढ़ा हुआ हैंडलबार मिलता है। Rocket 3GT बाइक कुल दो रंगेा फैंटम ब्लैक और सिल्वर एंड ग्रे में उपलब्ध होगी।
GT मॉडल में ऑल-एल्युमिनियम फ्रेम का प्रयोग किया गया है। इसमें इंजन एक स्ट्रेस्ड मेंबर के रूप में काम करता है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए 47 मिमी, कम्प्रेशन और रिबाउंड एडजस्टेबल, फ्रंट में यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स की 646 अंक की लंबी छलांग, रिलायंस के शेयर में जबर्दस्त उछाल