सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Okaya EV unveils E-Scooter Faast F3 priced at INR 99,999
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (18:41 IST)

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर - Okaya EV unveils E-Scooter Faast F3 priced at INR 99,999
Okaya Faast F3 : भारतीय बाजार में लगातार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हो रहे हैं। इस बीच Okaya EV ने अपना स्कूटर Okaya Faast F3 लॉन्च कर दिया है। शानदार माइलेज के साथ ही इसमें हाइटैक फीचर्स भी हैं। आइए जानते हैं क्या है कीमत और फीचर्स- 
 
Okaya Faast F3 की कीमत 99,999 रुपए है। यह स्कूटर Metallic Black, Metallic Cyan, Matte Green, Metallic Grey, Metallic Silver और Metallic White रंगों में मिलेगा। 
 
Okaya Faast F3 में 1200W मोटर दी गई है जो कि 2500W पावर जनरेट करती है। इस मोटर को पावर देने के लिए 3.53 kWh की Li-ion LFP ड्यूल बैटरी दी गई हैं, जो कि स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, जिससे बैटरी लाइफ बढ़ती है।
 
कंपनी इस स्कूटर की बैटरी और मोटर के साथ 3 साल की वारंटी देती है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होकर 125 किमी की रेंज देती है।
 
स्कूटर 70Km की फुल स्पीड से दौड़ सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का वक्त लगता है। Okaya Faast F3 एक वाटरप्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें एंटी थेफ्ट फीचर मिलता है, जिससे चोरी होने की संभावना कम होती है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Ladakh में 'Frozen Lake Marathon' का आयोजन 20 फरवरी को, 13,862 फीट की ऊंचाई पर होगा इवेंट