शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti suzuki subscribe service offers new car at monthly charges
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (17:29 IST)

बिना खरीदे बन सकते हैं कार मालिक, Maruti Suzuki ने शुरू की खास सर्विस

बिना खरीदे बन सकते हैं कार मालिक, Maruti Suzuki ने शुरू की खास सर्विस - maruti suzuki subscribe service offers new car at monthly charges
कोरोनाकाल में अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki एक खास ऑफर लेकर आई है। इसमें आप बिना कार खरीदे उसके मालिक बन सकते हैं।
 
इस ऑफर में आप ग्राहक मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की बजाय किराए पर ले सकते हैं। कंपनी ने इसे Maruti Suzuki सब्सक्राइब सर्विस नाम दिया है। फिलहाल यह एक पायलेट प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत पुणे और हैदराबाद में हुई है।
 
मारुति सुजुकी के इस प्रोग्राम में आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए सबस्क्राइब कर सकते हैं। इस अवधि के दौरान आप कार अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी की ओर से कार और अवधि चुनने की आजादी दी गई है। मतलब आप अपनी मर्जी से कार को घर ले जा सकते हैं।
इस ऑफर में ग्राहक से न तो मेंटेनेंस कॉस्ट लिया जाएगा, न ही इंश्योरेंस कॉस्ट चुकाना होगा। डाउन पेमेंट भी देने की जरूरत नहीं है। ग्राहकों को सिर्फ ​कार का किराया देना होगा। सबस्क्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर बायबैक ऑप्शन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
 
अगर आप इस सुविधा को लेना चाहते हैं तो आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी डीलर के पास जाना होगा। ऑफर की जानकारी के लिए आप मारुति सुजुकी की अधिकृत वेबसाइट से भी जानकारी ले सकते हैं।