मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tesla in India : launched Model Y SUV, first experience center in mumbai
Last Updated : मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (12:19 IST)

भारत में लांच हुई टेस्ला की Model Y, मुंबई में खोला अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर

यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज पर 575km तक चलेगी।

tesla y model
Tesla in India : इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर मंगलवार को खोल दिया। टेस्ला ने भारत में अपनी Model Y SUV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ALSO READ: 50 प्रतिशत तक सस्ती हुईं सेकंड हैंड कारें, पुरानी कार खरीदना कितना सही
 
कंपनी ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई अपनी वेबसाइट पर Model Y की जानकारी शेयर की है। इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज पर 575km तक चलेगी। हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि इसकी डिलीवरी कब से होगी। फिलहाल टेस्ट ड्राइव के विकल्प भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
 
क्या बोले सीएम फडणवीस : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अपना पहला केंद्र खोलने का टेस्ला का फैसला शहर और राज्य उसके विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन इस बात का प्रमाण है कि टेस्ला सही शहर और सही राज्य (यानी मुंबई और महाराष्ट्र) में आ गई है।
 
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि महाराष्ट्र चाहता है कि टेस्ला, भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि अनुसंधान, विकास और विनिर्माण भारत में ही हो। मुझे यकीन है कि टेस्ला उचित समय पर इस बारे में सोचेगी। उन्होंने कहा कि अपनी इस यात्रा में महाराष्ट्र को एक भागीदार मानें।
टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर में क्या है खास : टेस्ला इंडिया ने मुंबई के लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट का ‘वेयरहाउसिंग स्पेस’ 5 साल की अवधि के लिए पिछले महीने पट्ट पर लिया था। ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’, टेस्ला की गाड़ियों और उनकी प्रौद्योगिकी को ग्राहकों तक पहुंचाने का एक खास तरीका है। ये पारंपरिक ‘कार शोरूम’ से हटकर होते हैं और ग्राहकों को टेस्ला के उत्पादों एवं नवाचारों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित होते हैं।
 
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने जून में कहा था कि इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी भारत में कारों के निर्माण में रुचि नहीं रखती, बल्कि देश में शोरूम स्थापित करने की इच्छुक है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
निमिषा की जिंदगी के लिए अब एक ही उम्मीद, बहुत ही भयावह और क्रूर है यमन में मृत्युदंड का तरीका