शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Audi RSQ-8 introduced in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (15:12 IST)

Audi RSQ-8 भारत में पेश, कीमत 2.07 करोड़ रुपए से शुरू

Audi RSQ-8 भारत में पेश, कीमत 2.07 करोड़ रुपए से शुरू - Audi RSQ-8 introduced in India
नई दिल्ली। महंगी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी (Audi ) ने गुरुवार को भारत में अपनी नवीनतम एसयूवी ऑडी आरएस क्यू-8 (RSQ-8) पेश की, जिसकी कीमत 2.07 करोड़ रुपए से शुरू है।

ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि ऑडी आरएस क्यू-8 टर्बो 4-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 600 हॉर्स पावर की शक्ति प्रदान करता है और चार सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति दे सकता है।

इस पेशकश पर टिप्पणी करते हुए ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, यह एक ऑल-इन-वन मॉडल है। हमें विश्वास है कि ऑडी आरएस क्यू-8 में लक्जरी स्पोर्ट्स कार के दीवानों को अपनी ओर खींचने की ताकत है।

इस कार में 48 वोल्ट मुख्य ऑन-बोर्ड विद्युत प्रणाली के साथ एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (एमएचईवी) है। इसमें मांग पर सिलेंडर (सीओडी) तकनीक भी है, जो बिजली की कम जरूरत होने पर सिलेंडर को बंद कर देती है। कार में आठ स्टैंडर्ड स्पीड गियरबॉक्स है। ढिल्लों ने कहा, हम इस साल ऑडी ग्लोबल रेंज से भारत में और अधिक रोमांचक मॉडल जोड़ेंगे।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
चीन ने किया कैरियर मिसाइलों का परीक्षण, अमेरिकी बलों पर हमले के लिए की विकसित