Audi ने पेश की नई RS7 स्पोर्टबैक, कीमतें 1.94 करोड़ रुपए से शुरू
मुंबई। जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने गुरुवार को नए आरएस7 स्पोर्टबैक को घरेलू बाजार में पेश किया। इसकी कीमतें 1.94 करोड़ रुपए से शुरू हैं।
ऑडी इंडिया ने कहा, 5 सीटों वाले दूसरी पीढ़ी के आरएस7 स्पोर्टबैक की डिलिवरी अगले महीने शुरू होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग 23 जून से शुरू की थी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, हम भारत में नई ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक लांच कर रोमांचित हैं। यह एक आकर्षक शक्तिशाली और उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी से लैस है।
यह महज 3.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में सक्षम है।इस मॉडल की प्रतिस्पर्धा मर्सिडीज-एएमजी ई 63 एस और बीएमडब्ल्यू एम5 जैसे वाहनों से होने की उम्मीद है।(भाषा)
फोटो सौजन्य : टि्वटर