1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda introduced new Jazz
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 26 अगस्त 2020 (21:29 IST)

Honda ने पेश की नई Jazz, कीमत साढ़े 7 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) ने अपनी हैचबैक कार जैज़ का नया उन्नत संस्करण बुधवार को पेश किया। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत साढ़े 7 लाख रुपए से शुरू होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जैज़ का यह संस्करण नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गाकू नाकानिशि ने कहा कि होंडा जैज़ को स्टाइलिश बनाने के साथ-साथ इसे स्पोर्ट लुक भी दिया गया है। इस श्रेणी में कंपनी कार की छत खोलने का फीचर भी दे रही है। यह इसे समकक्ष श्रेणी की कारों में बिल्कुल अलग स्थान देती है।

लॉकडाउन के बाद कामकाज शुरू होने के बाद पिछले दो महीनों में कंपनी ने बाजार में यह चौथी कार पेश की है।नई जैज़ को बीएस-6 मानक के अनुरूप बनाया गया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। साथ ही मैनुअल और स्वचालित गियर दोनों के विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं।

कंपनी ने इसके तीन मॉडल ‘वी’, ‘वीएक्स’ और ‘जेडएक्स’ पेश किए हैं। इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 7.5 लाख रुपए, 8.10 लाख रुपए और 8.74 लाख रुपए है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
Sushant Singh Rajput case : NCB ने रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसा, ड्रग माफियाओं से संबंध की होगी जांच