1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda launches new version of SUV WR-V
Written By
Last Updated: गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (16:29 IST)

Honda ने उतारा एसयूवी WR-V का नया संस्करण, कीमतें 8.5 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) डब्ल्यूआर-वी का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें 8.5 लाख रुपए से 11 लाख रुपए के बीच है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक वाले इस संस्करण के पेट्रोल मॉडल की कीमतें 8.5 लाख रुपए और 9.7 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल के दाम 9.8 लाख रुपए और 11 लाख रुपए हैं।

डब्लूआर-वी के इस संस्करण में एकीकृत डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए 16 इंच के मिश्र धातु के पहिए और शार्क फिन एंटीना जैसे विभिन्न बदलाव किए गए हैं।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गाकु नाकानिशी ने एक बयान में कहा, हम लगातार ऐसे उत्पाद बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षक लगते हों। हम नए लुक्स और फीचरों से लैस डब्ल्यूआर-वी को पेश करते हुए बेहद खुश हैं।

नए संस्करण में टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, 17.7 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम जैसे कई फीचर दिए गए हैं।
सुरक्षा उपकरणों में चालक और सामने वाले यात्री के लिए दोहरे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक वितरण (ईबीडी), मल्टी-व्यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर के साथ मानक एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) शामिल हैं। एचसीआईएल अब तक देश में इस मॉडल की लगभग एक लाख इकाइयां बेच चुकी है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
रुपए में जोरदार तेजी, 56 पैसे उछलकर 75.04 प्रति डॉलर पर हुआ बंद