• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. honda launches bsvi compliant activa 6g
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जनवरी 2020 (18:55 IST)

दमदार माइलेज के साथ लांच हुआ Activa 6G, आए हैं खास फीचर्स

दमदार माइलेज के साथ लांच हुआ Activa 6G, आए हैं खास फीचर्स - honda launches bsvi compliant activa 6g
होंडा ने Activa 6G को लांच कर दिया है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa का यह नया अवतार है। कंपनी ने एक्टिवा 6जी के 2 वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और डीलक्स लांच किए हैं। होंडा ने Activa 6g का इंजन पहले से और बेहतर किया है।
 
होंडा एक्टिवा (Honda Activa 6G) 109.19 cc के साथ सिंगल सिलेंडर इंजन में लॉन्च हुआ। इसका इंजन 7.7bhp की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज के मामले में स्कूटर पहले से बेहतर हुआ है। नया Activa 6G आपको पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देगा और ये पहले से ज्यादा स्मूथ भी है।
 
पावर के मामले में ये बीएस-4 मॉडल से 0.3bhp कम है। साथ ही इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी है। होंडा इस नए स्कूटर पर 6 साल की वारंटी दे रही है। स्कूटर की बुकिंग जल्द शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 1 फरवरी 2020 से शुरू की जाएगी।
 
कीमत की बात करें तो Activa 6G के स्टैंडर्ड वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपए है। इसके डीलक्स वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 65,412 रुपए रखा गया है।
 
 
बीएस-4 एक्टिवा के मुकाबले इस नए बीएस-6 स्कूटर का दाम करीब 8 हजार रुपए अधिक है। इसे 6 रंगों ब्लू, रेड, ग्रे, ब्लैक, यलो और व्हाइट में लांच किया गया है।
 
खास फीचर्स की बात करें तो एसीजी साइलेंट स्टार्टर मोटर, फ्यूल इंजेक्शन, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, नया एक्सटर्नल फ्यूल कैप, नई ईएसपी टेक्नोलॉजी, डुअल फंक्शन स्विच, मल्टीफंक्शनल स्विच गियर जैसे फीचर्स मिलेंगे।