सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda City fifth gen unveiled in Thailand India launch in 2020
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (14:11 IST)

Honda ने दिखाई Fifth Gen की City 2020 की झलक, शानदार लुक के साथ मिलेगा बेहतर माइलेज

Honda ने दिखाई Fifth Gen की City 2020 की झलक, शानदार लुक के साथ मिलेगा बेहतर माइलेज - Honda City fifth gen unveiled in Thailand India launch in 2020
Honda ने अपनी फिफ्थ जनरेशन की City से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के मुताबिक यह पिछले मॉडल्स के मुकाबले बेहतर माइलेज देगी। कंपनी का कहना है यह मौजूदा मॉडल से भी बड़ा है। हालांकि कंपनी इस कार को कब लांच करेगी, इसकी घोषणा उसने नहीं की है।
 
माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस कार को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता। पांचवीं-जेनरेशन होंडा सिटी मॉडल कंपनी की अकॉर्ड और सिविक से मिलता-जुलता है। भारतीय बाजार में आने वाली नई होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर iDTEC डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होंगे।
 
लुक की बात करें तो नई होंडा सिटी का फ्रंट लुक बिलकुल फ्रेश दिखता है। कार में बड़ी और चौड़ी क्रोम ग्रिल, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ रिवाइज्ड रैपराउंड एलईडी हेडलैम्प्स और नए डिजाइन के फॉग लैम्प दिए गए हैं।
 
नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा सिटी के थाईलैंड मॉडल में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें एक 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर iVTEC टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 122bhp की पावर और 173Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है।
 
कंपनी ने दावा किया है कि यह इंजन 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर (थाईलैंड टेस्ट के मुताबिक) का माइलेज देता है। दूसरा 1.5-लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड इंजन के मुकाबले यह माइल्ड-हाइब्रिड इंजन 33 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा।
 
कार के बोनट की डिजाइन में बदलाव किया गया है। कार के पीछे की ओर C-शेप में एलईडी टेललैम्प्स और वर्टिकल पोजिशन में लगे रिफ्लेक्टर्स के साथ नए डिजाइन का रियर बंपर दिया गया है। इस शानदार सिडैन कार में मल्टी स्पोक डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं।
 
सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स, मल्टी-ऐंगल रियर व्यू कैमरा, एबीएस, ईबीडी, वीइकल स्टैबिलटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
 
कार में नए डिजाइन का डैशबोर्ड और माउंटेड ऑडियो, ब्लूटूथ व क्रूज कंट्रोल के साथ नए डिजाइन की मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील जैसे फीचर्स नई जैज से लिए गए हैं। 
 
कार में एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 8-इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। थाईलैंड में पेश किए गए मॉडल का इंटीरियर ब्लैक कलर में हैं। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
Maharashtra : देवेन्द्र फडणवीस करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, अजित पवार ने दिया इस्तीफा